May 12, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' छोटा सा रोल प्ले किया है, मगर अपने रोल को जीवंत कर दिया है।
Source: Richa Chadha/Insta
ऋचा ने छोटे रोल में ही सभी का दिल जीत लिया है। सीरीज में एक्ट्रेस का एक सीन है, जिसमें वो मुजरा करती हैं और इसके बाद उनकी मौत हो जाती है।
Source: Richa Chadha/Insta
ऋचा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए मजुरा करना काफी मुश्किल हो रहा था। वो 30-40 टेक्स दे चुकी थीं। वो लगातार डांस कर रही थीं लेकिन, संजय लीला भंसाली को परफेक्ट शॉट नहीं मिल रहा था।
Source: Richa Chadha/Insta
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस सीन को परफेक्ट देने के लिए शराब पी थी जबकि वो शराब को हाथ तक नहीं लगाती हैं।
Source: Richa Chadha/Insta
ऋचा को लगा कि नशे में परफेक्ट शॉट मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि चीजें और बिगड़ गईं और सब चौपट हो गया थ। उनकी बॉडी में अजीब थकान बैठ गई थी।
Source: Richa Chadha/Insta
एक्ट्रेस से चेहरे पर थकान दिखने लगी थी, जिसकी वजह से ग्रेस नहीं दिख पा रहा था। फिर बिना शराब के शॉट देना ठीक समझा लेकिन वो हैवी ड्रेस होने और लगातार डांस करने की वजह से बुरी तरह से थक गई थीं।
Source: Richa Chadha/Insta
ऐसे में ऋचा ने सोचा कि वो तब तक परफेक्ट शॉट देने की कोशिश करेंगी जब तक कि संजय लीला भंसाली को वो शॉट मिल नहीं जाता। इस दौरान वो बीच-बीच में आराम कर लेती थीं और बातचीत करती थीं।
Source: Richa Chadha/Insta
एक्ट्रेस बताती हैं कि थकने के बाद बातचीत करने से मोटिवेशन मिल रहा था। उन्होंने हर शॉट को अपना 100 फीसदी दिया है। खुद को शराब की ओर डिस्ट्रैक्ट नहीं किया।
Source: Richa Chadha/Insta
साउथ एक्ट्रेस ने दिए सिजलिंग पोज, कभी बॉयफ्रेंड ने पीटकर बिगाड़ दिया था हुलिया