शादी के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

Source: therichachadha/insta

Oct 12, 2022

Priya Sinha

Source: therichachadha/insta

नए नवेले दूल्हे-दुल्हन

बॉलीवुड के नए नवेले दूल्हे-दुल्हन हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा।

Source: therichachadha/insta

मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें

ऋचा-अली की शादी के 8 दिन बाद मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Source: therichachadha/insta

रोमांटिक हुए ऋचा-अली

इस तस्वीर में ऋचा और अली रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यहां ये लव बर्ड्स एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं।

Source: therichachadha/insta

ऋचा का ट्रेडिशनल लुक

मेहंदी की रस्म को ध्यान में रखते हुए ऋचा ने टील ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी किया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Source: therichachadha/insta

ऋचा का श्रृंगार

ऋचा ने अपने एथनिक लुक के साथ अनोखा श्रृंगार भी किया है। कानों में ग्रीन कलर के खूबसूरत झुमके और हाथों में हरी-पीली चूडियां उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Source: therichachadha/insta

अली का हैंडसम लुक

वहीं, अली फजल ने यहां व्हाइट कलर का ब्लेजर पहना हुआ है, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं।

Source: therichachadha/insta

रोमांटिक अंदाज

मेहंदी की रात ऋचा और अली का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी होते ही सुना दी खुशखबरी