Source: therichachadha/insta
Oct 12, 2022
Priya Sinha
Source: therichachadha/insta
बॉलीवुड के नए नवेले दूल्हे-दुल्हन हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा।
Source: therichachadha/insta
ऋचा-अली की शादी के 8 दिन बाद मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Source: therichachadha/insta
इस तस्वीर में ऋचा और अली रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यहां ये लव बर्ड्स एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं।
Source: therichachadha/insta
मेहंदी की रस्म को ध्यान में रखते हुए ऋचा ने टील ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी किया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Source: therichachadha/insta
ऋचा ने अपने एथनिक लुक के साथ अनोखा श्रृंगार भी किया है। कानों में ग्रीन कलर के खूबसूरत झुमके और हाथों में हरी-पीली चूडियां उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
Source: therichachadha/insta
वहीं, अली फजल ने यहां व्हाइट कलर का ब्लेजर पहना हुआ है, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं।
Source: therichachadha/insta
मेहंदी की रात ऋचा और अली का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें