संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को पिछले साल रिलीज किया गया था। इसमें इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने काम किया था।
इसी में से एक ऋचा चड्ढा भी थीं, जिन्होंने अपने रोल के लिए काफी तारीफें बटोरी थी। हालांकि, सीरीज में ज्यादा लंबा किरदार नहीं होता है। उनकी डेथ हो जाती है।
ऐसे में अब अली फजल ने इस सीरीज के लिए ऋचा चड्ढा की तारीफ की है और बताया कि कैसे रेखा उनके डेथ सीन को देखकर रोने लगी थीं।
अली फजल ने गलाटा प्लस से बात की और इस दौरान ऋचा चड्ढा के रोल को लेकर कहा कि वो काफी शानदार था। उन्होंने खुद को फैन बताया।
प्रीमियर के समय को याद करते हुए अली फजल ने कहा कि दो एपिसोड दिखाया जा रहा था। ठीक उसी एपिसोड में ऋचा का रोल खत्म हो जाता है। इसे देखकर एक्टर की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
अली कहते हैं कि पहले तो उन्हें लगा कि ये उनका पक्षपात है और ये उन्हें ठीक लगा है। वो आगे कहते हैं कि फिर उन्होंने देखा उनके दाहिने पर बैठीं रेखा की भी आंखों में आंसू थे।
रेखा ने उनको ऋचा चड्ढा को लेकर कॉम्पलिमेंट दिया था कि उन्होंने उनके जमाने की याद दिला दी।
आपको बता दें कि 'हीरामंडी' में ऋचा चड्ढा का सेक्स वर्कर का रोल होता है, जिनका नाम लज्जो होता है। वो अध्ययन सुमन के प्यार में होती हैं, जो उनका प्यार ठुकरा देते हैं।