Jun 27, 2025

पुराने अंदाज में नजर आईं रेखा, 'उमराव जान' बन लूटी लाइमलाइट

Rajshree Verma

'उमराव जान' हुई फिर से रिलीज

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की आइकोनिक फिल्म 'उमराव जान' एक बार फिर से 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन

फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए।

'उमराव जान' बन पहुंचीं रेखा

अपनी फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर पर रेखा ने 'उमराव जान' बन कदम रखा। एक बार फिर अपने इस लुक से उन्होंने लाइमलाइट चुरा ली।

लोगों को पसंद आया रेखा का अंदाज

ऐसे में लोगों को एक्ट्रेस का 'उमराव जान' वाला अंदाज काफी पसंद आया। कुछ यूजर्स का कहना था कि इतनी उम्र में भी उन्होंने अपना वही ग्रेस बरकरार रखा।

तब्बू को लगाया गले

'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर रेखा ने जैसे ही तब्बू को देखा, उन्होंने फौरन एक्ट्रेस को गले लगा लिया।

एआर रहमान ने ली सेल्फी

एआर रहमान ने स्क्रीनिंग के दौरान रेखा संग सेल्फी ली। वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस ने भी उनके गाल पर किस कर अपना प्यार लुटाया।

आलिया भट्ट भी आईं नजर

'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट भी नजर आई थीं। इस खास इवेंट में उन्होंने पिंक साड़ी पहन अपना जलवा बिखेरा।

महंगे शौक रखते हैं अली गोनी, खरीदा 50 हजार का परफ्यूम