Red Sea Film Festival में Priyanka Chopra ने जब जोड़ा हाथ, फैंस हुए फिदा 

Dec 03, 2022

Priya Sinha

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।

Source: jacquelinef143/insta

इस बार प्रियंका अपने स्टनिंग लुक का जलवा ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ में बिखेरती नजर आईं।

Source: jacquelinef143/insta

प्रियंका इस इवेंट पर एक से बढ़कर एक स्टाइलिश गाउन में नजर आ रही हैं।

Source: jacquelinef143/insta

येलो गाउन ही नहीं बल्कि गोल्डल कलर के इस ट्रांसपेरेंट शिमरी गाउन ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा है।

Source: jacquelinef143/insta

सिजलिंग अटायर में जब प्रियंका ने हाथ जोड़कर वहां बैठे लोगों का संबोधन किया तो फैंस फिदा हो गए।

Source: jacquelinef143/insta

बता दें कि हाल ही में प्रियंका अपने देश भारत आई थी और उन्होंने अपने हर एक दिन को यादगार बनाया।

Source: jacquelinef143/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

रेड रफल साड़ी में जैकलीन ने बिखेरा हुस्न का जलवा