Jan 13, 2025

ऐश्वर्या राय को टक्कर देने वाली ये एक्ट्रेस बॉलीवुड छोड़ बनी बौद्ध भिक्षु, इन फिल्मों में आई थीं नजर

Archana Keshri

बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध, ग्लैमर और लग्जरी से भरी हुई है। इसमें कदम रखने वाले सितारे अक्सर इस लाइफस्टाइल को छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं पाते। लेकिन कुछ शख्सियतें ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपनी इच्छा से इस चकाचौंध भरी जिंदगी को अलविदा कह दिया और आध्यात्म की राह चुन ली।

Source: @barkhamadan17/instagram

ऐसी ही एक नामचीन एक्ट्रेस हैं बरखा मदान, जिन्होंने अपने करियर के चरम पर ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर बौद्ध भिक्षु बनने का निर्णय लिया। 2012 में उन्होंने धर्म और अध्यात्म की राह चुनी। बरखा अब ग्याल्तेन समतेन के नाम से जानी जाती हैं और बौद्ध भिक्षु बन चुकी हैं।

Source: @barkhamadan17/instagram

बता दें, बरखा मदान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने 1994 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया था। यहां उन्होंने सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ कंपीट किया था। ये दोनों हसीनाएं विनर और रनरअप रही थीं।

Source: @barkhamadan17/instagram

जिसके बाद सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता, और ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं। हालांकि, बरखा मदान ने मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब जीता और मलेशिया में आयोजित मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी तीसरा स्थान हासिल किया।

Source: @barkhamadan17/instagram

मॉडलिंग की सफलता के बाद बरखा ने बॉलीवुड और टेलीविजन में कदम रखा। उन्होंने 1996 में 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' से बॉलीवुड डेब्यू किया। साथ ही टीवी पर भी वो कई लोकप्रिय शोज जैसे '1857 क्रांति', 'सात फेरे', 'घर एक सपना', 'न्याय' में नजर आईं। ऐसे में चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसमें बरखा मदान नजर आ चुकी हैं।

Source: @barkhamadan17/instagram

Khiladiyon Ka Khiladi (1996)

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में बरखा ने 'जेन' का किरदार निभाया। फिल्म में अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन जैसे सितारे थे।

Source: Still From Film

Driving Miss Palmen (1996)

1996 में इस एक्ट्रेस ने 'ड्राइविंग मिस पामेन' में 'ट्रेसी एमिन' का किरदार निभाया है।

Source: Still From Film

Tera Mera Pyar (1999)

1999 में आई इस फिल्म में उन्होंने 'प्रीत' का किरदार निभाया है।

Source: @barkhamadan17/instagram

Bhoot (2003)

राम गोपाल वर्मा की इस हॉरर फिल्म में बरखा ने 'मंजीत खोसला' का किरदार निभाया, जो दर्शकों के दिलों में एक खौफनाक छाप छोड़ने में सफल रही।

Source: @barkhamadan17/instagram

Samay: When Time Strikes (2003)

इस थ्रिलर फिल्म में उन्होंने 'अंजलि चौहान' का किरदार निभाया। फिल्म में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में थीं।

Source: Still From Film

Soch Lo (2010)

2010 में आई 'सोच लो' एक मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें उन्होंने पाली एस. चौहान का किरदार निभाया।

Source: Still From Film

Surkhaab (2012)

इस फिल्म में उन्होंने 'जीत' का किरदार निभाया। यह फिल्म एक महिला की अप्रत्याशित घटनाओं और चुनौतियों पर आधारित थी, जो अपने भाई के पास कनाडा में अवैध रूप से प्रवास करती है।

Source: Still From Film

पीरियड्स दर्द के कारण सेट पर देर से पहुंचीं थीं नित्या, डायरेक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन