Jan 24, 2025

रवि किशन को हुए हैं भगवान शिव के साक्षात दर्शन, शेयर किया दिलचस्प किस्सा

Rajshree Verma

रवि किशन ने कई भाषाओं में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनका आध्यात्मिक पक्ष भी काफी मजबूत है।

Source: @ravikishann/Insta

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने शेयर किया कि उन्होंने एक बार भगवान शिव को पहाड़ों में चलते हुए देखा था। एक्टर के अनुसार, उनके साथ यह घटना फिल्म 1971 की शूटिंग के दौरान मनाली में हुई थी।

Source: @ravikishann/Insta

यूट्यूब चैनल कैमरा 7 से बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा कि मुझे याद है जब मैं मनोज बाजपेयी, मानव कौल, पीयूष मिश्रा के साथ 1971 की शूटिंग कर रहा था, हम सभी मनाली में थे।

Source: @ravikishann/Insta

हम वहां शूटिंग कर रहे थे। हमने पूरी रात शूटिंग की और फिर हमारे पास सुबह के लिए भी शॉट थे इसलिए हमने सुबह तक शूटिंग जारी रखी।

Source: @ravikishann/Insta

रवि किशन ने आगे कहा कि हम सूरज के उगने का इंतजार कर रहे थे और हमारे चारों तरफ पहाड़ों में बर्फ थी।

Source: @ravikishann/Insta

एक्टर ने कहा कि जब मैं अपना शॉट दे रहा था, मैंने पहाड़ों की तरफ देखा और मैंने शिवजी को पहाड़ों में चलते हुए देखा, वह बहुत बड़े थे।

Source: @ravikishann/Insta

मनोज बाजपेयी मेरे ठीक बगल में थे और दीपक डोबरियाल भी वहां थे। मैंने उनसे भी देखने के लिए कहा।

Source: @ravikishann/Insta

मुझे नहीं पता कि मनोज ने उन्हें देखा या नहीं, या शायद उन्हें लगा कि मैं कुछ और देख रहा हूं, लेकिन मैंने उस पल भगवान शिव को देखा था।

Source: @ravikishann/Insta

किसके ऊपर बनी है Sky Force? ये है फिल्म की स्टार कास्ट