Apr 02, 2023Vivek Yadav

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

दूध से नहाते और गुलाब के बेड पर सोते थे Ravi kishan, जानिए क्यों करते थे ऐसा

भोजपुरी फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन इस वक्त चर्चा में हैं। एक तो आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री को लेकर दूसरा 'दूध से नहाने और गुलाब के बेड पर सोने' को लेकर।

रवि किशन ने खुलासा किया है कि सुपरस्टार बनते ही उनके अंदर अहंकार आ गया था।

घमंड में चूर थे रवि किशन

रवि किशन दूध से नहाने लगे थे और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोया करते थे। उन्हें लगता था कि एक्टर को ये सब करना जरूरी होता है।

दूध से नहाते थे

उन्होंने गॉडफादर 500 बार देखी है। उन्हें बताया गया कि, अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो ऐसा करते हैं तो वो भी करें। इससे वो लाइमलाइट में बने रहेंगे।

लाइमलाइट में बना रहना चाहते थे

उनके इसी नेचर के चलते साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग ऑफ वासेपुर' हाथ से निकल गई।

हाथ से निकली ये फिल्म

रवि किशन की इस डिमांड को देख मेकर्स बोले कौन इसके लिए  25 लीटर दूध लाएगा। इससे अच्छा है लेते ही नहीं हैं।

मेकर्स बोले कौन लगाएगा 25 लीटर दूध

रवि किशन को इसके बाद समझ आया कि उनकी इस डिमांड के चलते कितना बड़ा नुकसान हुआ है। आगे चलकर उन्होंने अपने इस आदत को बदल दिया।

बदलनी पड़ी ये आदत

बिग बॉस से निकलने के बाद रवि किशन नॉर्मल हुए। जिसके बाद उन्हें अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मुक्काबाज' में काम करने का मौका भी मिला।

अनुराग कश्यप की इस फिल्म में मिला मौका