Apr 22, 2024
अपर्णा का कहना है कि रवि उनके साथ संपर्क में हैं, लेकिन बेटी की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।
Source: KRK/Twitter
एक इंटरव्यू के दौरान अपर्णा ने ये तमाम तस्वीरें दिखाई हैं।
Source: KRK/Twitter
अपर्णा ने बताया कि इसमें से ज्यादातर तस्वीरें ऊटी की है।
Source: KRK/Twitter
अपर्णा ने कहा है कि रवि किशन सबसे उसे अपनी पत्नी बताकर मिलवाया करते थे।
Source: KRK/Twitter
अपर्णा की बेटी का नाम शिनोवा है और वो दावा कर रही है कि रवि किशन उनसे मिलने घर आया करते थे।
Source: KRK/Twitter
लेकिन जब उन्हें जरूरत होती थी तो वह कॉल भी उठाना बंद कर देते थे।
Source: KRK/Twitter
अब शिनोवा ने मुंबई कोर्ट में अपील की है कि रवि किशन अपना डीएनए टेस्ट करवाएं।
Source: KRK/Twitter
शिनोवा चाहती है कि रवि किशन उन्हें अपनी बेटी स्वीकार करें।
Source: KRK/Twitter
इस हफ्ते OTT पर होगा इन फिल्मों और सीरीज का जलवा, देखें लिस्ट