Apr 22, 2024

रवि किशन की वो तस्वीरें, जिनके दम पर अपर्णा ठाकुर कर रही बड़ा दावा

गुंजन शर्मा

अपर्णा का कहना है कि रवि उनके साथ संपर्क में हैं, लेकिन बेटी की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।

Source: KRK/Twitter

एक इंटरव्यू के दौरान अपर्णा ने ये तमाम तस्वीरें दिखाई हैं।

Source: KRK/Twitter

अपर्णा ने बताया कि इसमें से ज्यादातर तस्वीरें ऊटी की है।

Source: KRK/Twitter

अपर्णा ने कहा है कि रवि किशन सबसे उसे अपनी पत्नी बताकर मिलवाया करते थे।

Source: KRK/Twitter

अपर्णा की बेटी का नाम शिनोवा है और वो दावा कर रही है कि रवि किशन उनसे मिलने घर आया करते थे।

Source: KRK/Twitter

लेकिन जब उन्हें जरूरत होती थी तो वह कॉल भी उठाना बंद कर देते थे।

Source: KRK/Twitter

अब शिनोवा ने मुंबई कोर्ट में अपील की है कि रवि किशन अपना डीएनए टेस्ट करवाएं।

Source: KRK/Twitter

शिनोवा चाहती है कि रवि किशन उन्हें अपनी बेटी स्वीकार करें।

Source: KRK/Twitter

इस हफ्ते OTT पर होगा इन फिल्मों और सीरीज का जलवा, देखें लिस्ट