Apr 04, 2023Priya Sinha

Source: samantharuthprabhuoffcial/insta

माथे पर तिलक और गले में माला, इस कारण महाकाल दर्शन कर ट्रोल हुईं Raveena Tandon

Source: samantharuthprabhuoffcial/insta

हाल ही में बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए।

Source: samantharuthprabhuoffcial/insta

इस तस्वीर में देखें कैसे रवीना ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और साथ ही महाकाल का अभिषेक भी किया।

Source: samantharuthprabhuoffcial/insta

रवीना ने ना सिर्फ पूजा की बल्कि नंदी हॉल में बैठकर सच्चे मन से ध्यान भी लगाया।

Source: samantharuthprabhuoffcial/insta

मंदिर के पुजारी ने रवीना के माथे पर चंदन का त्रिपुंड लगाया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

Source: samantharuthprabhuoffcial/insta

रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो फैंस को खूब पसंद आ रही है।

Source: samantharuthprabhuoffcial/insta

जहां कुछ लोग रवीना की भक्ति से इंप्रेस हैं तो वहीं, कुछ लोग मंदिर परिसर में ऐसे फोटोज़ लेने पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Source: raveenatandonujjainmahakal/insta

यूजर्स का कहना है – ‘मंदिर में फोटो लेना साफ मना है पर सेलेब्रिटीज को सब चीज की आजादी है... हद है!’