Dec 19, 2023 Suneet Kumar Singh

(Source: Social Media)

सैफ के बेटे से रवीना की बेटी तक, 2024 में ये स्टारकिड्स करेंगे डेब्यू

साल 2023 में सुहाना खान और बाबिल खान समेत कई स्टारकिड्स ने बॉलीवुड डेब्यू किया। साल 2024 में भी कई स्टारकिड्स फिल्मों में नजर आ सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर:

अजय देवगन के भांजे अमन अभिषेक कपूर की फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं।

2024 में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम 'सरजमीन' नाम की फिल्म से डेब्यू करेंगे।

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे यशराज फिल्म्स के साथ 2024 में डेब्यू करेंगे।

2024 में रवीना टंडन की बेटी राशा भी अभिषेक कपूर की फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।

रितिक रोशन की कजिन पश्मीना अगले साल 'इश्क विश्क रीबाउंड' में नजर आएंगी।

संजय कपूर की बेटी शनाया साउथ सुपरस्टार मोहनलाल संग 'वृषभ' फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।

महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले चर्चित अभिनेता फिरोज खान के बेटे जिब्रान खान फिल्म 'इश्क विश्क रीबाउंड' से डेब्यू कर रहे हैं।