May 09, 2024

कितनी पढ़ी लिखी हैं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी

Sneha Patsariya

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अब खूब चर्चा में रहती हैं।

Source: rasha thadani education

खूबसूरती के मामले में राशा बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को मात देती हैं।

राशा पिछले कुछ समय अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।

वो जल्द ही अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन संग एक एडवेंचर मूवी में नजर आने वाली हैं।

राशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

राशा ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की है।

बता दें राशा का पूरा नाम राशाविशाखा है। राशा के नाम का मतलब होता है 'बारिश की पहली बूंद'।

मौनी रॉय ने ब्लैक ड्रेस में स्टाइलिश अवतार में शेयर की तस्वीरें