Mar 18, 2024
रत्ना पाठक टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। आज एक्ट्रेस अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। रत्ना ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'मंडी' से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
Source: ratnapathakshah/instagram
हालांकि एक्ट्रेस को छोटे पर्दे से असल पहचान मिली है। वो आज भी टीवी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में अपने किरदार 'माया साराभाई' को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं।
Source: ratnapathakshah/instagram
रत्ना पाठक को एक्टिंग की दुनिया में 4 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। हालांकि, रत्ना का इतना लंबा सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
Source: ratnapathakshah/instagram
अपनी पहली फिल्म 'मंडी' करने के बाद उन्होंने उसी साल एक ब्रिटिश फिल्म 'हाइड एंड डस्ट' भी की। इस फिल्म में उनके साथ शशि कपूर नजर आये थे।
Source: ratnapathakshah/instagram
इन फिल्मों को करने के बाद रत्ना को न तो कुछ खास रोल ऑफर हुए और न ही दर्शकों के बीच वह अपनी कुछ खास पहचान बना पाईं। इसके बाद उन्होंने टीवी की ओर अपना रुख मोड़ लिया।
Source: ratnapathakshah/instagram
एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए रत्ना ने कहा था, "जब मैंने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था, तब स्किन कलर को लेकर अच्छे न दिखने को लेकर कई बार रिजेक्शन झेले। क्योंकि मैं एक टिपिकल हीरोइन के फॉर्मेट में सेट नहीं होती थी।"
Source: ratnapathakshah/instagram
रत्ना ने 1985 में टीवी शो 'इधर-उधर' से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद उन्हें 'फिल्मी चक्कर', 'तारा', 'मस्त मस्त है जिंदगी', 'अपना अपना स्टाइल', 'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'सेलेक्शन डे' और 'चार्ली चोपड़ा' जैसे शोज में देखा गया।
Source: ratnapathakshah/instagram
अपने टीवी के सफर के बारे में बात करते हुए रत्ना पाठक ने कहा था, "टीवी की एक अच्छी बात यह रही कि यहां हर तरह के इंसान को काम मिलता था। फिर वो देखने में कैसे भी क्यों न हो। इसके अलावा यहां काम करने वाले लोग घर-घर में मशहूर भी हो जाते हैं।"
Source: ratnapathakshah/instagram
‘आपने दिन बना दिया…’, मोनलिसा का लुक देख फैंस क्रेजी