Apr 05, 2023Vivek Yadav

Source:@rashmika_mandanna/Insta

राम चरण, शाहिद कपूर समेत इन 5 सितारों की फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं Rashmika Mandanna

Source:@rashmika_mandanna/Insta

साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिक मंदाना 27 वर्ष की हो चुकी हैं। अपने करियर में जहां उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है तो वहीं, एक्ट्रेस ने कई बड़े कलाकारों की फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है। इसमें शाहिद कपूर से लेकर राम चरण तक का नाम शामिल है।

Source:@shahidkapoor/Insta

शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' को रश्मिका मंदाना रिजेक्ट कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वो इस किरदार के लिए खुद को ठीक नहीं मानती थीं। इसलिए उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।

शाहिद कपूर

Source:@rashmika_mandanna/Insta

रश्मिका मंदाना राम चरण की भी फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'शंकर' के मेकर्स रश्मिका को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने जब मना कर दिया तो उनकी जगह कियारा आडवाणी को ले लिया गया।

राम चरण

Source:@rashmika_mandanna/Insta

थलापति विजय स्टारर फिल्म 'मास्टर' के लिए मेकर्स की पहली पसंद रश्मिका मंदाना थीं। लेकिन अन्य प्रोजेक्ट में बिजी होने के चलते एक्ट्रेस ने मना कर दिया था। जिसके बाद फिल्म में एक्ट्रेस मालविका मोहनन की एंट्री हो गई।

थलापति विजय

Source:@rashmika_mandanna/Insta

रश्मिका मंदाना ने साउथ सिनेमा में फिल्म 'किरिक पार्टी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के हिंदी रीमेक लिए एक्ट्रेस से दोबारा अप्रोच किया गया तो उन्होंने मना कर दिया। हिंदी रिमेक में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।

किरिक पार्टी रीमेक

Source:@rashmika_mandanna/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजय लिला भंसाली अपनी एक फिल्म में रश्मिका मंदाना को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन, एक्ट्रेस ने किसी वजह से काम करने से मना कर दिया था।

संजय लीला भंसाली की फिल्म