फिल्मों में आने के लिए पैरेंट्स से झगड़ा तक कर चुकी हैं रश्मिका मंदाना

Source: rashmika_mandanna/insta

Sep 07, 2022

Priya Sinha

Source: rashmika_mandanna/insta

हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ की सबसे लोकप्रिय और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं।

Source: rashmika_mandanna/insta

बनाई अलग पहचान

रश्मिका ने ‘डियर कॉमरेड’ और ‘पुष्पा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Source: rashmika_mandanna/insta

पैरेंट्स से झगड़ा

रश्मिका को ये खास पहचान काफी स्ट्रगल करने के बाद मिली है। फिल्मों में आने के लिए एक्ट्रेस को अपने पैरेंट्स से भी झगड़ा करना पड़ा था।

Source: rashmika_mandanna/insta

मां-बाप के खिलाफ गईं रश्मिका

रश्मिका के मां-बाप ये नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करें क्योंकि वे इस इंडस्ट्री को लड़कियों के लिए सेफ नहीं समझते।

Source: rashmika_mandanna/insta

पैरेंट्स का मिला साथ

धीरे-धीरे पैरेंट्स को ये समझ आ गया कि उनकी बेटी रश्मिका के अंदर एक्टिंग का एक फायर है जिसे देख दुनिया उनकी दीवानी होती चली जा रही है।

Source: rashmika_mandanna/insta

बॉलीवुड डेब्यू

साउथ में तहलका मचाने के बाद अब रश्मिका फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बायकॉट के ‘अस्त्र’ से कैसे बचेगी ब्रह्मास्त्र, यहां जानें 7 दिलचस्प बातें