Apr 24, 2024

आरती के संगीत में पहुंचे Bigg Boss 13 के ये कंटेस्टेंट

गुंजन शर्मा

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई जो आरती की दोस्त हैं और 'बिग बॉस 13' में उनके साथ थीं, वह भी उनके संगीत के फंक्शन में नजर आईं।

Source: jansatta

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती बिग बॉस के शो में अच्छे दोस्त बन गए थे। अब अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने देवोलीना भी पहुंची हैं।

Source: jansatta

हिंदुस्तानी भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ ने शो में आरती को बहन की तरह माना था और अब वह उनकी खुशियों में शामिल होते दिखे।

Source: jansatta

पारस और विशाल

पारस छाबड़ा और विशाल भी आरती के बिग बॉस के साथी हैं।

Source: jansatta

विशाल सिंह

विशाल सिंह और आरती को शो में एक दूसरे के नाम से छेड़ा जाता था, अब वह उनकी शादी में शामिल होने पहुंचे हैं।

Source: jansatta

पारस छाबड़ा

पारस छाबड़ा आरती के संगीत फंक्शन में पहुंचे, जहां उनका आमना सामना अपनी एक्स गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा से हुआ।

Source: jansatta

माहिरा शर्मा

माहिरा शर्मा, आरती के संगीत फंक्शन में येलो सूट पहनकर पहुंचीं, इसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Source: jansatta

शेफाली जरीवाल

शेफाल जरीवाल भी आरती के साथ 'बिग बॉस 13' में थीं और आरती के संगीत फंक्शन में वह अपने पति के साथ नजर आईं।

Source: jansatta

पिया के रंग में रंगीं आरती सिंह, संगीत के फंक्शन में हुईं रोमांटिक