Apr 24, 2024
रश्मि देसाई जो आरती की दोस्त हैं और 'बिग बॉस 13' में उनके साथ थीं, वह भी उनके संगीत के फंक्शन में नजर आईं।
Source: jansatta
देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती बिग बॉस के शो में अच्छे दोस्त बन गए थे। अब अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने देवोलीना भी पहुंची हैं।
Source: jansatta
हिंदुस्तानी भाऊ ने शो में आरती को बहन की तरह माना था और अब वह उनकी खुशियों में शामिल होते दिखे।
Source: jansatta
पारस छाबड़ा और विशाल भी आरती के बिग बॉस के साथी हैं।
Source: jansatta
विशाल सिंह और आरती को शो में एक दूसरे के नाम से छेड़ा जाता था, अब वह उनकी शादी में शामिल होने पहुंचे हैं।
Source: jansatta
पारस छाबड़ा आरती के संगीत फंक्शन में पहुंचे, जहां उनका आमना सामना अपनी एक्स गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा से हुआ।
Source: jansatta
माहिरा शर्मा, आरती के संगीत फंक्शन में येलो सूट पहनकर पहुंचीं, इसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
Source: jansatta
शेफाल जरीवाल भी आरती के साथ 'बिग बॉस 13' में थीं और आरती के संगीत फंक्शन में वह अपने पति के साथ नजर आईं।
Source: jansatta
पिया के रंग में रंगीं आरती सिंह, संगीत के फंक्शन में हुईं रोमांटिक