Feb 13, 2024

दो बार नाम बदल चुकी हैं रश्मि देसाई, इस कला में हैं माहिर

Vivek Yadav

टेलीविजन की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रश्मि देसाई आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: @imrashamidesai/Insta

एक्ट्रेस को उतरन, दिल से दिल तक, नागिन के साथ ही कई और टीवी शोज से खूब लोकप्रियता मिली।

लेकिन क्या आपको पता है कि रश्मि देसाई का ये नाम असली नहीं है।

टीवी की दुनिया में आने से पहले रश्मि देसाई का दिव्या नाम था। ये नाम उन्होंने अपनी मां के कहने पर बदला था।

हालांकि,बाद में एक्ट्रेस ने ये नाम भी बदल लिया था। उनके एक ज्योतिषी मित्र ने दिव्या देसाई को बदलकर रश्मि नाम रखने की सलाह दी थी।

बता दें कि, रश्मि देसाई एक अच्छी डांसर भी हैं। एक्ट्रेस कथक और भरतनाट्यम में माहिर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि देसाई प्रति एपिसोड के लगभग 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

रश्मि देसाई का मुंबई में करीब 5 फ्लैट है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 11 करोड़ रुपये है।

जैकी भगनानी या रकुल प्रीत? कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा