Apr 25, 2023Priya Sinha

Source: raoramesh/fb

साउथ सिनेमा के मशहूर खलनायक हैं राव रमेश, जानिए कितनी है संपत्ति

Source: raoramesh/fb

दिग्गज अभिनेता राव रमेश साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी दमदार किरदारों में दिखाई देते हैं।

Source: raoramesh/fb

राव रमेश ने कॉमेडी से लेकर सकारात्मक और नकारात्मक हर तरह की भूमिकाएं बखूबी निभाई हैं, पर खास तौर पर उन्हें विलेन के रोल के लिए ही जाना जाता है।

Source: raoramesh/fb

सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ में राव रमेश एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आए थे जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Source: raoramesh/fb

तो चलिए जानते हैं, राव रमेश का क्या है नेटवर्थ – राव रमेश की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है।

Source: raoramesh/fb

राव रमेश एक फिल्म साइन करने के लिए 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं।

Source: raoramesh/fb

राव रमेश की वार्षिक आय की बात करें तो भारतीय रुपये में लगभग 24 करोड़ है।