May 10, 2024

रणवीर सिंह का ऑल व्हाइट लुक, गले की चेन के दाम सुन उड़ जाएंगे होश

गुंजन शर्मा

हाल ही में वह मुंबई में हुए एक इवेंट में शामिल हुए थे, हर बार की तरह उनकी एनर्जी का लेवल हाई था।

Source: Ranveer singh/Insta

इसके साथ ही उनका लुक भी कमाल का था।

Source: Ranveer singh/Insta

उन्होंने ऑल व्हाइट आउटफिट पहना था, व्हाइट शर्ट के साथ हाई वेस्ट पैंट।

Source: Ranveer singh/Insta

इसमें वह काफी कूल और अमेजिंग लग रहे थे।

Source: ranveer singh/Insta

इसके साथ उन्होंने गले में नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है।

Source: Ranveer Singh/Insta

रणवीर के नेकलेस की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Source: Ranveer Singh/Insta

इस नेकलेस की कीमत जान हर कोई दंग है।

Source: Ranveer Singh/Insta

कितनी पढ़ी लिखी हैं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी