Don 3 में ‘विलेन’ के लिए फैंस ने बताया इन 5 स्टार्स को परफेक्ट

Aug 09, 2023 Priya Sinha

1978 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण ने मुख्य भूमिका निभाया था।

Source: Social Media

वहीं, साल 2006 में ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी को रीबूट किया गया जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे।

Source: Social Media

शाहरुख की फिल्म ‘डॉन’ का सीक्वल भी आया ‘डॉन 2’ जो लोगों को खूब पसंद आया।

Source: Social Media

रणवीर सिंह को ‘डॉन 3’ में विलेन के रूप में देखकर फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी राय दे डाली है।

Source: ranveersingh/insta

फैंस ने बताया ‘डॉन 3’ में विलेन का रोल प्ले करने के लिए कौन से 5 स्टार्स परफेक्ट होंगे –

Source: ranveersingh/insta

‘डॉन’ 1 और 2 की तरह फैंस डॉन 3 में भी रणवीर सिंह की जगह शाहरुख खान को ही देखना चाहते हैं।

Source: iamsrk/insta

‘केजीएफ 2’ में एक खतरनाक खलनायक बन लोगों का दिल जीत चुके हैं संजय दत्त।

Source: duttsanjay/insta

सैफ अली खान को भी फैंस ने ‘डॉन 3’ के लिए परफेक्ट बताया है।

Source: saifalikhanonline/insta

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ‘किक’ और ‘रईस’ में विलेन की भूमिका जबरदस्त निभाई थी।

Source: nawazuddin_siddiqui/insta

इस लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम शामिल है।

Source: ranbir_kapoooor/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें