Tezaab के रीमेक में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह, जानें कौन होगी इनकी हीरोइन!

Jan 07, 2023

Priya Sinha

साल 1988 में आई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Source: bollywood.revisited/insta

फिल्म तेजाब के 'एक दो तीन' गाने ने तो माधुरी को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था।

Source: indiann_songs/insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी जल्द ही सुपरहिट फिल्म ‘तेजाब’ का रीमेक बनाने वाले हैं।

Source: bollywood_dream/insta

पहले ये खबर थी कि अनिल कपूर की फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक में एक्टर कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।

Source: muradkhetani/insta

पर अब बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस फिल्म के लिए एक्टर रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है।

Source: ranveersingh/insta

वहीं, रणवीर सिंह के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को कास्ट किया जाएगा।

Source: janhvikapoor/insta

ये पहली बार होगा जब बड़े पर्दे पर एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे रणवीर और जाह्नवी।

Source: ranveersingh/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

नीता अंबानी की तरह क्लासिकल डांस का शौक रखती हैं छोटी बहू Radhika Merchant , जानें 7 दिलचस्प बातें