Feb 11, 2025
जाने-माने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इस वक्त चारों ओर से घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया संग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी बतौर गेस्ट पहुंचे थे।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
इसी दौरान एक कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स के इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल किया था जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
रणवीर इलाहाबादिया की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
इंस्टाग्राम पर रणवीर इलाहाबादिया के 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
इसके साथ ही वो बीयर बाइसेप्स के को-फाउंडर हैं। उनके इस इंस्टाग्राम पेज पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
रणवीर इलाहाबादिया मॉन्क एंटरटेनमेंट के भी को फाउंडर हैं जिसके इंस्टाग्राम पेज पर 115k फॉलोअर्स हैं।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
इसके साथ ही वो लेवल सुपरमाइंड 154k फॉलोअर्स, द रणवीर शो पॉडकास्ट (1.7 मिलियन), RAAAZ by BigBrainco. (215k फॉलोअर्स) और बीयर बाइसेप्स स्किल हाउस (126K फॉलोअर्स) के भी को-फाउंडर हैं।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
रणवीर इलाहाबादिया के फेसबुक पर 241k फॉलोअर्स हैं।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
सबसे अधिक रणवीर इलाहाबादिया के 10.5 मिलियन सस्क्राइबर यूट्यूब पर हैं।
Source: @Ranveer Allahbadia/FB
विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे वरदान का चेहरा, पहले बर्थडे पर दिया फैंस को गिफ्ट