Mar 19, 2025

'मेरे पैसे वापस कर दो', जब रेखा से डायरेक्टर ने मांग लिया साइनिंग अमाउंट

राहुल यादव

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के नाम का इंडस्ट्री में सिक्का चलता था। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स की उनके साथ काम के लिए लाइन लगी रहती थी। लगातार हिट फिल्मों के बाद उनकी डिमांड काफी बढ़ गई थी।

Source: file-express-photo

जहां लोग उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहते थे। वहीं, क्या आप जानते हैं कि रेखा से डायरेक्टर ने साइनिंग अमाउंट वापस मांग लिए थे? इसके बारे में खुलासा सीनियर एक्टर रंजीत ने किया है।

Source: file-express-photo

विक्की ललवानी से बात करते हुए रंजीत ने बताया कि एक समय पर वो फिल्में साइन करके थक गए थे। वजह थी कि वो एक जैसे रोल्स से परेशान हो गए थे, जिसके बाद खुद की फिल्में बनानी शुरू कर दी थी।

Source: file-express-photo

वो बताते हैं कि उनके साथ एक्टर्स के भले ही कैसे बॉन्ड रहे हों लेकिन, उन्हें काम के पैसे जरूर देते थे। ऐसे में उन्होंने रेखा को भी फिल्म के लिए साइन किया था।

Source: express-archives

रंजीत बताते हैं कि रेखा घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लाइन लगवाती थीं और उनसे मिलती नहीं थीं। बल्कि उनकी मैनेजर फर्जाना जाकर उनसे मैसेज लेकर आती थी। सेम चीज उनकी टीम को भी झेलना पड़ा। केवल रंजीत ही उन्हें कहानी सुनाने जा पाए थे।

Source: express-archives

रंजीत ने बताया कि समस्या तब शुरू हुई जब उन्होंने शाम को शूट से मना करना दिया था। इस पर डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि फिल्म वो बना रहे हैं एक्ट्रेस नहीं। वो समझ गए थे कि जल्द ही रेखा उनको दूसरे प्रोड्यूसर्स की तरह ट्रीट करेंगी।

Source: express-archives

डायरेक्टर ने कहा कि इससे पहले वो ये सारी चीजें करतीं उन्होंने अपना साइनिंग अमाउंट वापस मांग लिया था और फिल्म बनाने से मना कर दिया था। वो बताते हैं कि उस समय रेखा बिग बी के साथ अच्छे टर्म्स पर नहीं थीं।

Source: express-archives

रंजीत ने बताया कि शूट एक फार्म में था। रेखा मुंबई रहना चाहती थीं। उनके गानों की शूटिंग शाम को शेड्यूल थी। रेखा ने उनसे कहा कि ये दिन में शूट कर लेते हैं। शाम को घर जाना है। उन्हें कोरियोग्राफर से भी दिक्कत थी। क्योंकि वो कंफर्ट नहीं थीं। डायरेक्टर ने ये भी बदल दिया। उन्होंने कहा कि रेखा के ऐसे नखरे थे।

Source: express-archives

राशा थडानी की बर्थडे पार्टी में दिखा बॉलीवुड का जलवा, मां रवीना टंडन ने लूटी महफिल