शातिर चोरों पर बेस्ड हैं बॉलीवुड की ये 6 फिल्में

Jul 19, 2023 Priya Sinha

रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘बंटी और बबली’ में एक परफेक्ट क्राइम पार्टनर का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

Source: yrf/insta

बंटी और बबली

फिल्म ‘ओए लकी! लकी ओए!’ में अभय देओल ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो मनोरंजन के लिए लूटपाट करता है।

Source: Social Media

ओए लकी! लकी ओए!

फिल्म ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन ने एक परफेक्शनिष्ट चोर की भूमिका मिभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Source: yrf/insta

धूम 2

शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ में भी शातिर चोरों की कहानी दिखाई गई है।

Source: Social Media

बदमाश कंपनी

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ में दिखाया गया है कि कैसे एक मिडिल क्लास व्यक्ति धोखाधड़ी करके अपनी ही जमीन हासिल कर लेता है।

Source: Social Media

खोसला का घोसला

इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ भी शामिल है। इस फिल्म का अंत आज भी दर्शकों को सदमे मे रखे हुए है।

Source: Social Media

ब्लफमास्टर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें