मां के रोल के लिए रानी मुखर्जी ने जीता नेशनल अवॉर्ड

Aug 02, 2025, 12:41 PM
Photo Credit : ( @Rani Mukherji/FB )

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं में रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल हुआ है।

Photo Credit : ( @Rani Mukherji/FB )

रानी मुखर्जी ने Mrs Chatterjee vs Norway के लिए अवॉर्ड जीता है।

Photo Credit : ( @Rani Mukherji/FB )

ये उनका पहला अवॉर्ड है और इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

Photo Credit : ( ranimukerjie/Insta )

रानी ने कहा, “मैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर अभिभूत हूं।"

Photo Credit : ( ranimukerjie/Insta )

"ये मेरे 30 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।"

Photo Credit : ( ranimukerjie/Insta )

"मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार दुनिया की सभी अद्भुत माताओं को समर्पित करती हूं।"

Photo Credit : ( ranimukerjie/Insta )

रानी ने कहा, "एक मां के प्यार और अपने बच्चों की रक्षा के लिए उसकी वीरता जैसा कुछ नहीं है। "

Photo Credit : ( ranimukerjie/Insta )