Mar 21, 2023Vivek Yadav
Source:@ranimukherjiinsta/Insta
Source:@yrf/Insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी से पहले रानी मुखर्जी का नाम कई एक्टरों के साथ जुड़ चुका है।
Source:@ranimukherjiinsta/Insta
इसमें गोविंदा से लेकर आमिर खान तक का नाम शामिल है।
Source:@ranimukerji7406/Insta
गोविंदा संग रानी मुखर्जी की मुलाकात फिल्म 'हद कर दी आपने' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे काफी समय तक सुर्खियां बटोरते रहे।
Source:@ranimukherjiinsta/Insta
रानी मुखर्जी और आमिर खान की ऑन स्क्रीन जोड़ी कमाल की रही है। रानी का नाम आमिर खान के साथ भी जुड़ चुका है।
Source:@ranimukerji7406/Insta
रानी मुखर्जी के लव लाइफ में अभिषक बच्चन की भी एंट्री हो चुकी है। दोनों को लेकर कहा जाता है कि, फिल्म 'युवा' और 'बंटी और बबली' के बाद करीब आए।
Source:@ranimukerji7406/Insta
शादी से पहले रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के अफेयर खूब चर्चाओं में रहे। लेकिन, दोनों ने अपने अफेयर को लेकर हमेशा इनकार ही किया।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें