भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी क्यों बोलीं- 'तुम जलन बरकरार रखो...'?
Jul 10, 2023 Rahul Yadav
Source:Rani Chatterjee/Insta
Source:Rani Chatterjee/Insta
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर चर्चा में हैं।
Source:Rani Chatterjee/Insta
उन्होंने मंडे मोटिवेशन में जिम से तस्वीरें शेयर की है और एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब दिया है।
Source:Rani Chatterjee/Insta
भोजपुरी एक्ट्रेस ने बिना किसी का नाम लिए फोटोज को शेयर कर निशाना साधा है।
Source:Rani Chatterjee/Insta
रानी ने पोस्ट में लिखा, 'तुम जलन बरकरार रखो, मैं जलवे बरकरार रखूंगी।'
Source:Rani Chatterjee/Insta
आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस की पूनम दुबे से कैट फाइट हो चुकी है। दोनों एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा था।
Source:Rani Chatterjee/Insta
ये मामला उन दिनों का है जब पूनम दुबे अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि रानी की लेटेस्ट पोस्ट किसके लिए है।
Source:Rani Chatterjee/Insta
रानी चटर्जी ने साड़ी में फोटो शेयर कर लिखा था, 'असली खूबसूरती तो साड़ी में है काम से नाम कमाओ।' इसके बाद खूब विवाद हुआ था।