Jan 26, 2024
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल गणतंत्र दिवस की परेड निकलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पथ पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में।
Source: pti
रंग दे बसंती में प्रोटेस्ट वाले सीन को कर्तव्य पथ पर फिल्माया गया था।
Source: Still From Film
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा के भी कुछ सीन्स कर्तव्य पर पर फिल्माए गए थे।
Source: Still From Film
फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान लड़कियों के साथ जॉगिंग करते हुए उन्हें प्रशिक्षण देते नजर आए थे। ये सीन कर्तव्य पथ पर ही फिल्माया गया था।
Source: Still From Film
फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने खुलासा किया था कि फिल्म हजारों ख्वाहिशें में एक सीन कर्तव्य पथ पर शूट किया गया था।
Source: Still From Film
फिल्म किक में सलमान खान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक गाड़ी पर सवारी करते दिखे थे।
Source: Still From Film
देव आनंद की फिल्म तेरे घर के सामने के कुछ सीन्स भी कर्तव्य पथ पर फिल्माए गए थे।
शाहरुख खान की फिल्म दिल से के भी कुछ सीन्स कर्तव्य पथ पर शूट हुए थे।
Source: Still From Film
90s के वो एक्टर्स, जो स्क्रीन पर यंग स्टार्स को देते हैं टक्कर