Jan 26, 2024

कर्तव्य पथ पर हुई थी इन फिल्मों की शूटिंग

Archana Keshri

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल गणतंत्र दिवस की परेड निकलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पथ पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में।

Source: pti

Rang De Basanti

रंग दे बसंती में प्रोटेस्ट वाले सीन को कर्तव्य पथ पर फिल्माया गया था।

Source: Still From Film

Yodha

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा के भी कुछ सीन्स कर्तव्य पर पर फिल्माए गए थे।

Source: Still From Film

Chak De! India

फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान लड़कियों के साथ जॉगिंग करते हुए उन्हें प्रशिक्षण देते नजर आए थे। ये सीन कर्तव्य पथ पर ही फिल्माया गया था।

Source: Still From Film

Hazaaron Khwaishein Aisi

फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने खुलासा किया था कि फिल्म हजारों ख्वाहिशें में एक सीन कर्तव्य पथ पर शूट किया गया था।

Source: Still From Film

Kick

फिल्म किक में सलमान खान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक गाड़ी पर सवारी करते दिखे थे।

Source: Still From Film

Tere Ghar Ke Samne

देव आनंद की फिल्म तेरे घर के सामने के कुछ सीन्स भी कर्तव्य पथ पर फिल्माए गए थे।

Dil Se

शाहरुख खान की फिल्म दिल से के भी कुछ सीन्स कर्तव्य पथ पर शूट हुए थे।

Source: Still From Film

90s के वो एक्टर्स, जो स्क्रीन पर यंग स्टार्स को देते हैं टक्कर