Ranbir Kapoor करेंगे Sourav Ganguly की बायोपिक, इन भारतीय क्रिकेटर्स की जिंदगी पर भी बन चुकी है फिल्म

Feb 28, 2023Priya Sinha

Source: ranbir_kapoooor/insta

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही इंडिया की क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली की बायोपिक करने जा रहे हैं। यहां जानें उन फिल्मों की लिस्ट जो भारतीय क्रिकेटर्स की जिंदगी पर बन चुकी है –

Source: ranbir_kapoooor/insta

1983 के वर्ल्ड कप पर बेस्ड फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह ने क्रिकेटर कपिल देव का रोल प्ले किया था।

Source: filmy_chutzpah/insta

83

सुषांत सिंह राजपूत स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर बनी थी।

Source: dhoni_sameer_007/insta

एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘शाबाश मिथु’ भारतीय महिला क्रिकेट की कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित है।

Source: taapseesx/insta

शाबाश मिथु

फिल्म ‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन के जीवन पर आधारित है और इस किरदार को एक्टर इमरान खान ने निभाया था।

Source: filmfareme/insta

अजहर

भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ बन रही है।

Source: bollywoodsitaarey/insta

चकदा एक्सप्रेस

क्रिकेट के ‘गॉड’ सचिन तेंदुलकर पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ को ब्रिटिश डायरेक्टर जेम्स एर्सकीन ने बनाया था।

Source: sachin.10.tendulkar/insta

सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स