Apr 14, 2023Priya Sinha

Source: ranbir_kapoooor/insta

बॉलीवुड की ये बेहतरीन डिटेक्टिव फिल्में जगा देंगी आपके अंदर का जासूस

Source: iamsrk/insta

फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख खान ने एक जासूस की भूमिका निभाई थी जिससे दर्शकों को प्यार हो गया था। जासूसी के साथ इस फिल्म में कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का था।

बादशाह

Source: balan.vidya/insta

फिल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या बालन नजर आई थीं जो फिल्म में बॉबी हैदराबाद की नंबर 1 जासूस बनना चाहती थी।

बॉबी जासूस

Source: sushantsinghrajput_fanclub/insta

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!’ पूरी तरह सिर्फ जासूसी की कहानी पर आधारित है। सुशांत सिंह राजपूत ने ब्योमकेश के किरदार को बखूबी निभाया था और लोगों ने जमकर तारीफ भी की थी।

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!

Source: abhaydeol/insta

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘मनोरमा सिक्‍स फीट अंडर’ एक थ्रिलर फिल्‍म थी जिसमें अभय देओल ने एक जासूस की भूमिका निभाई थी।

मनोरमा सिक्‍स फीट अंडर

Source: katrinakaif/insta

जासूसी फिल्मों की लिस्ट में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' भी शामिल है। इस फिल्म में रणबीर-कैटरीना एक जासूस की भूमिका में नजर आए थे।

जग्गा जासूस

Source: shahidkapoor_fan_love_/insta

शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘36 चाइना टाउन’ भी एक जासूस पर आधारित फिल्म है, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

36 चाइना टाउन

Source: oldisgold/insta

साल 1956 की इस फिल्म में देव आनंद ने सीआईडी ऑफिसर शेखर का किरदार निभाया था, जो एक हत्या के मामले की जांच करता है।

सीआईडी