Apr 01, 2024
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
Source: neetu54/Instagram
इस दौरान रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर को खूब याद किया। ऋषि कपूर पर बात करते हुए रणबीर कपूर ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पिता से सिर्फ एक बार मार खाई है।
Source: neetu54/Instagram
रणबीर ने बताया कि अगर उनके पिता किसी पर चिल्लाते थे, तो इसका मतलब होता था कि उन्हें वह व्यक्ति पसंद है।
Source: aliaabhatt/Instagram
रणबीर ने कहा, "मुझे एक ही बार बहुत जोर जोर की पिटाई पड़ी थी। आरके स्टूडियो की दिवाली पूजा पर। पापा बहुत धार्मिक थे।"
Source: neetu54/Instagram
एक्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि तब मैं 8 या 9 साल का था। मैं मंदिर में चप्पल पहनकर चला गया था।"
Source: aliaabhatt/Instagram
रणबीर ने हंसते हुए आगे कहा कि उन्हें तब पापा से बड़ी तेज की डपली पड़ी थी। एक्टर ने यह भी बताया कि इसके बाद उनके पिता ने उन्हें कभी नहीं मारा।
Source: aliaabhatt/Instagram
एक्टर ने यह भी बताया कि बचपन में वह मां नीतू से हैंगर से भी पिटे हैं। जब कपिल ने नीतू से पूछा कि क्या शादी के बाद रणबीर बदल गए हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक बेहतर इंसान बन गए हैं क्योंकि वह रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं।
Source: neetu54/Instagram
रणबीर की बहन रिद्धिमा ने बताया कि बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर प्यार करने और ध्यान रखने वाले पिता में बदल गए हैं। बता दें, रणबीर अब खुध एक पिता बन चुके हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने नवंबर 2022 में बेटी राहा को जन्म दिया था।
Source: jansatta
विक्रांत मैसी ही नहीं, ये सितारे भी बनवा चुके हैं अपने बच्चे के नाम का टैटू