Dec 22, 2023 Archana Keshri
(Still From Film)
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आए हैं।
फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके पोस्ट में रणबीर खुद से छोटी 14 साल छोटी रश्मिका को लिप किस करते नजर आए थे।
वहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के इंटीमेट सीन भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहे हैं।
इस फिल्म में एक सीन है जहां रणबीर रश्मिका के घर जाते हैं और उनके परिवार को अपने प्यार के बारे में बताते हैं। लेकिन जब घरवाले विरोध करते हैं तो दोनों सबके सामने लिप-लॉक करते हैं।
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने दोनों के लिप-लॉक के पीछे की वजह बताई है। संदीप रेड्डी ने खुलासा किया है कि उन्होंने ये किस सीन जानबूझकर नहीं रखा है।
उन्होंने इस सीन के पीछे की वजह बताते हुए कहा, "मैंने कई तमिल और तेलुगु परिवारों को दिल्ली में बसे हुए देखा है। शायद मुझे इंटर-रिलीजन और इंटर-कास्ट देखना बहुत पसंद है।"
उन्होंने आगे कहा, "रणबीर का किरदार जानता था कि गीतांजलि यानी रश्मिका का परिवार उनके रिश्ते और प्यार को नहीं समझेगा। इसलिए उन्होंने वो किया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।"
संदीप ने कहा, "किसिंग सीन के बाद बात ही खत्म हो गई। किसी ने फिर कोई बात नहीं की।" संदीप के मुताबिक, किस करने के बाद परिवार वाले इस रिश्ते से अब पीछे नहीं हट सकते।
बता दें, फिल्म में रश्मिका के अलावा रणबीर के तृप्ति डिमरी के साथ भी कई इंटीमेट सीन हैं। दर्शकों को दोनों एक्ट्रेस के साथ रणबीर की केमिस्ट्री काफी पसंद आई।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें