Jul 05, 2023Priya Sinha
Source: ranadaggubati/insta
बॉलीवुड के पॉपुलर खलनायकों में से एक हैं आशीष विद्यार्थी। इनकी कुल संपत्ति 82 करोड़ रुपए है।
Source: ashish_vidyarthi/insta
आशुतोष राणा एक वर्सटाइल एक्टर हैं और खलनायक का रोल शानदार करते हैं। इनके पाल 55 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Source: ashutoshrana_fanclub/insta
सोनू सूद असल जिंदगी में तो काफी नेक इंसान हैं लेकिन फिल्मों में वे विलेन का रोल बखूबी निभाते हैं। इनके पास 140 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं।
Source: sonu_sood/insta
‘बाहुबली’ फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने खलनायक भल्लालदेव बनकर सबका दिल जीत लिया था। इनके पास कुल संपत्ति 45 करोड़ रुपए है।
Source: ranadaggubati/insta
प्रकाश राज भी निगेटिव रोल प्ले कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इनके पास कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपए है।
Source: joinprakashraj/insta
बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड में भी पॉपुलर खलनायक बन चुके हैं मुकेश श्रृषि। इनके पास 41 करोड़ की संपत्ति है।
Source: officialmukeshrishi/insta