Apr 06, 2024
नितेश तिवारी की 'रामायण' इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं। शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।
Source: Ranbir Kapoor Fan Page/X
इसी बीच 'रामायण' को लेकर खबर सामने आ रही है कि इसकी स्टारकास्ट को मोटी रकम बतौर फीस मिल रही है। वहीं, रणबीर कपूर को सबसे ज्यादा पैसे मिल रहे हैं।
Source: Ranbir Kapoor Fan Page/X
खबर है कि नितेश तिवारी की 'रामायण' को तीन भागों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में कोईमोई की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसके एक सीक्वल के लिए रणबीर को 75 करोड़ रुपए मिल रहे हैं।
Source: Ranbir Kapoor Fan Page/X
ऐसे में 'रामायण' की तीनों सीक्वल को मिला लें तो रणबीर इससे 225 करोड़ रुपए कमा रहे हैं, जो कि इसकी लीड एक्ट्रेस से 2400 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, वो शाहरुख खान को भी टक्कर दे रहे हैं।
Source: Ranbir Kapoor Fan Page/X
शाहरुख खान ने 'पठान' से 200 करोड़ कमाए थे। जबकि इसमें उनका प्रॉफिट शेयर था।
Source: Shah Rukh Khan/Insta
इसके साथ ही 'रामायण' में सीता का रोल प्ले करने वाली साई पल्लवी की फीस की बात की जाए तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें इसके लिए 2.5 से 3 करोड़ मिल रहे हैं।
Source: sahixd/Insta
ऐसे में फिल्म के तीनों सीक्वल को मिलाकर साई पल्लवी कुल 6 करोड़ कमा रही हैं। जबकि पहले कहा जा रहा था कि उन्हें 18-20 करोड़ मिल रहे हैं।
Source: Sai Pallavi Fan Page/X
वहीं, फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले यश की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि उन्हें इसके लिए 50 करोड़ मिल रहे हैं, जिसके बाद तीनों सीक्वल को मिलाकर उनकी कुल कमाई 150 करोड़ तक होगी। हालांकि, स्टारकास्ट की फीस को लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
Source: sahixd/Insta
कौन हैं Hans Zimmer? रणबीर कपूर की ‘रामायण’ से है बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा