Ram Mandir: राम-सीता पर बेस्ड थी अमेरिका में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म

Jan 05, 2024 Archana Keshri

(Photo: Still From Film)

देश भर में अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद जल्द से जल्द रामलला के दर्शन करना चाहता है।

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। हर तरफ भगवान राम का नाम और उनके भजनों की गूंज सुनाई दे रही है।

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमेरिका में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी। यह फिल्म रामायण पर बेस्ड थी।

इस फिल्म की खास बात ये है कि रामयण पर बनी यह फिल्म भारत की आजादी से पहले ही रिलीज हो गई थी। साल 1943 में आई इस फिल्म का नाम 'राम राज्य' था।

डायरेक्टर विजय भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम और सीता के रोल में प्रेम अदिब और शोभना समर्थ ने काम किया था। बता दें कि शोभना समर्थ, काजोल की नानी थीं। 

यह फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसके साथ ही यह इकलौती हिंदी फिल्म थी, जिसे महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल में देखी थी।

इस फिल्म में सीता हरण से लेकर राम के विरह, लंका युद्ध और अयोध्या वापसी तक का पूरा सफर दिखाया गया है।

इस फिल्म के बाद रामायण पर कई प्रयोग किये गये। एनिमेटेड रामायण से लेकर टीवी सीरियल और उसमें मौजूद किरदारों पर आधारित कई फिल्में और टीवी शो आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।