Feb 06, 2025

51 की उम्र में बिना सर्जरी के राम कपूर ने घटाया 55 किलो वजन? ट्रोलर्स को दिया जवाब

Rajshree Verma

एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के एक्टर राम कपूर इन दिनों लगभग 55 किलो वजन कम करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Source: @iamramkapoor/Insta

इसे लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया और कहा कि एक्टर ने ओज़ेम्पिक या सर्जरी करवाई है।

Source: @iamramkapoor/Insta

अब अभिनेता राम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सभी ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

Source: @iamramkapoor/Insta

वीडियो में राम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हाय मेरी इंस्टा फैमिली आप कैसे हैं। अचानक ये न्यूज वायरल हो रही है और बहुत लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाई है।

Source: @iamramkapoor/Insta

उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले तो सर्जरी करवाने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन अब 30 सेकंड से कम समय में मैं आपको ये साबित करके दिखाऊंगा कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं करवाया है।

Source: @iamramkapoor/Insta

राम कपूर ने वीडियो में आगे अपने आर्म्स और डोले फ्लेक्स करके दिखाए। फिर उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई बेहतरीन बॉडी नहीं है।

Source: @iamramkapoor/Insta

मुद्दा यह है कि इस तरह के बदलाव के लिए कड़ी मेहनत और लंबे-लंबे घंटों की जरूरत होती है। कोई शॉर्ट कट नहीं, कोई सर्जरी नहीं, कोई ओज़ेम्पिक नहीं।

Source: @iamramkapoor/Insta

सर्जरी सिर्फ वजन घटा सकती है, लेकिन इस तरह की बॉडी नहीं दे सकती। मैं 4 से 6 महीने के अंदर मैं एक टाइट 6-पैक ऐब्स बनाने जा रहा हूं।

Source: @iamramkapoor/Insta

‘सनम तेरी कसम’ की सरू ने गुपचुप रचाई शादी