शादी के 10 साल बाद पिता बनेंगे Ram Charan, भगवान हुनमान की तस्वीर के साथ शेयर की खुशखबरी

Dec 13, 2022

Priya Sinha

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं और इसका कारण बेहद खास है।

Source: alwaysramcharan/insta

दरअसल, राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं।

Source: alwaysramcharan/insta

इस बात की जानकारी खुद राम चरण ने सोशल मीडिया पर दी है।

Source: alwaysramcharan/insta

सोशल मीडिया पर एक्टर ने भगवान हुनमान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है - 'श्री हनुमान जी की कृपा से, हमें ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि राम चरण और उपासना अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं...’

Source: alwaysramcharan/insta

बता दें कि राम चरण शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं।

Source: alwaysramcharan/insta

वहीं, तेलुगू सुपरस्टार के फैंस के लिए भी ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

Source: alwaysramcharan/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

साल 2023 में होगी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और केएल राहुल की शादी, जानें क्या है वेडिंग डेट!!