Mar 27, 2024
तेलुगु इंडस्ट्री के स्टार एक्टर राम चरण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 39 साल के हो गए हैं।
Source: Ram charan/Fan page/X
बर्थडे के खास मौके पर एक्टर तिरुमाला मंदिर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी साथ थीं।
Source: Ram charan/Fan page/X
तिरुमाला मंदिर से राम चरण की बेटी और पत्नी उपासना के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
Source: Ram charan/Fan page/X
उपासना ने इंस्टाग्राम पर पति राम चरण और बेटी क्लिन कारा के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें कपल का ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिल रहा है।
Source: Upasana konidela/Insta
इसके साथ ही राम चरण और उपासना की फोटोज एक्टर के फैन पेज से भी शेयर की गई है।
Source: Upasana konidela/Insta
फोटोज में देखा जा सकता है कि उपासना बेटी क्लिन को गोद में लिए साड़ी से छुपाए नजर आ रही हैं।
Source: Upasana konidela/Insta
इस दौरान राम चरण को धोती के साथ क्रीम कलर के कुर्ते में देखा गया। वहीं, उपासना ने गुलाबी रेशम की साड़ी पहनी थी।
Source: Upasana konidela/Insta
बहरहाल, अगर राम चरण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर आरसी 15 यानी कि 'गेम चेंजर' में कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इससे एक्टर का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।
Source: Upasana konidela/Insta
Ram Charan शाम इतने बजे तक कर लेते हैं डिनर, 12 घंटे तक रहते हैं भूखे