Jun 30, 2023Priya Sinha
Source: alwaysramcharan/insta
Source: alwaysramcharan/insta
‘आरआरआर’ फेम टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण की बेटी का आज नामकरण संस्कार रखा गया।
Source: alwaysramcharan/insta
राम चरण ने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है।
Source: alwaysramcharan/insta
राम और उनकी पत्नी उपासना ने बेटी का नाम ‘क्लीन कारा कोनिडेला’ रखा है।
Source: alwaysramcharan/insta
उपासना ने कैप्शन में लिखा है - ललिता सहस्रनाम से लिया गया ये नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। ग्रैंड पैरेंट्स को ढेर सारा प्यार।'
Source: alwaysramcharan/insta
सामने आईं ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत ले जा रही हैं।
Source: alwaysramcharan/insta
इन तस्वीरों में राम चरण की बेटी के साथ उनके दादा-दादी और नाना-नानी साथ खड़े होकर फोटो क्लिक कराते दिख रहे हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें