Jan 21, 2024
बिहार की रहने वाली स्वाति मिश्रा का गाना 'राम आएंगे तो अंगना...' पीएम मोदी समेत देशवासियों को खूब पसंद आया। उनका ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Source: swatimishra476/instagram
स्वाति के इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले भक्ति भजन की तारीफ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।
Source: swatimishra476/instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना मधुर भजन गाने वाली स्वाति की आवाज जितनी सुंदर है वो उतनी ही खूबसूरत भी हैं।
Source: swatimishra476/instagram
स्वाति मिश्रा की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
Source: swatimishra476/instagram
स्वाति की ये तस्वीरें और वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आती हैं। उनके फैंस न सिर्फ उनकी सुरीली आवाज को पसंद करते हैं बल्कि वो उनकी खूबसूरती के भी फैन हैं।
Source: swatimishra476/instagram
वह ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वह सूट और साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। वहीं, वेस्टर्न ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस नजर आती हैं।
Source: swatimishra476/instagram
इंस्टाग्राम पर जहां उन्हें 8 लाख 84 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं यूट्यूब पर उनके 6 लाख 19 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
Source: swatimishra476/instagram
उनके भजन 'राम आएंगे तो अंगना...' पर अब तक 7 करोड़ 55 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
Source: swatimishra476/instagram
जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं ‘रामायण’ की ‘सीता’