Jan 16, 2024
‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ गाने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा ने अपने इस भजन से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। उनके इस गाने की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।
Source: swatimishra476/instagram
उनका यह गाना इतना फेमस हो रहा है कि लोग इस पर रील और वीडियोज भी बना रहे हैं। इस भजन को स्वाति ने 3 महीने पहले गाया था।
Source: swatimishra476/instagram
बिहार के छपरा के रहने वाली स्वाति ने हाल ही में लल्लनटॉप के इंटरव्यू में नजर आई थीं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने परिवार, करियर और कमाई को लेकर बात की।
Source: swatimishra476/instagram
बता दें, स्वाति के इस भजन को यूट्यूब पर 6.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Source: swatimishra476/instagram
वहीं, पीएम मोदी द्वारा ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को 20 हजार से भी ज्यादा बार रीट्ववीट किया जा चुका है।
Source: instagram
ऐसे में जब इंटरव्यू में स्वाति से पूछा गया कि लोग ऐसी बाते कर रहे हैं कि इस एक भजन ने स्वाति को करोड़पति बना दिया है, तो क्या यह बात सच है?
Source: swatimishra476/instagram
इस सवाल का जवाब देते हुए स्वाति ने कहा, "करोड़पति तो नहीं बनाया, मगर हो सकता है कि फ्यूचर में बना दे। लेकिन इस रकम से आप एक स्टेप नीचे आ सकते हैं।"
Source: swatimishra476/instagram
स्वाति के इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस गाने से लाखों रुपये की कमाई की है।
Source: swatimishra476/instagram
आपको बता दें, स्वाति मिश्रा ने क्लासिकल सिंगिंग भी सीखी है और उन्हें रील बनाने का बहुत शौक है। वहीं जुलाई 2023 में उन्होंने अपनी कमाई से एक कार भी खरीदी, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
Source: swatimishra476/instagram
भारत-पाकिस्तान में अब तक इस फिल्म के बन चुके हैं 22 रीमेक