Feb 16, 2024

रकुल प्रीत ही नहीं, ये 5 कपल्स भी करने जा रहे शादी!

राहुल यादव

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ एक्ट्रेस 21 फरवरी को शादी करने वाली हैं।

Source: Rakul preet/Insta

रकुल प्रीत और जैकी की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कहा जा रहा है कि कपल गोवा में सात फेरे लेने वाला है।

Source: Rakul preet/Insta

ऐसे में रकुल प्रीत सिंह के अलावा इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स और हैं, जो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी वेडिंग की तैयारियां चल रही हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में...

Source: Rakul preet/Insta

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल जल्द ही बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी करने वावी हैं। शादी से पहले एक शानदार कॉकटेल पार्टी भी होस्ट की जाएगी।

Source: Divya Agarwal/Insta

सोनारिका भदौरिया-विकास पराशर

सोनारिका भदौरिया, विकास पराशर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कपल का रोका 3 दिसंबर, 2022 को हुआ था।

Source: Sonarika Bhadoria/Insta

सुरभि चंदना-करण शर्मा

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं। दोनों 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल जयपुर में शादी करने वाला है। कपल चोमू पैलेस में सात फेरे लेने वाला है।

Source: Surbhi Chandna/Insta

नेहा लक्ष्मी अय्यर-रुद्राक्ष जोशी

नेहा लक्ष्मी अय्यर, रुद्रायक्ष जोशी के साथ शादी करने वाली हैं। वो 26 फरवरी को सात फेरे लेंगे। हाल ही में एक्ट्रेस ने बैचलर पार्टी भी होस्ट की थी।

Source: neha Laxmi iyer/Insta

आरती सिंह-दीपक चौहान

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ फेरे लेने वाली हैं। हालांकि, अभी उनकी शादी के डेट सामने नहीं आई है। मगर, बताया जा रहा है कि तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Source: Aarti Singh/Insta

कर्ज लेकर बनी इस फिल्म में पुरुष ने निभाया था महिला का रोल