Rakul Preet Singh ने दिखाया बॉसी अंदाज, दे रहीं स्टनिंग पोज

Feb 22, 2023Vivek Yadav

Source:@rakulpreet/Insta

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चाओं में छाई रहती हैं।

रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रहीं हैं।

एक्ट्रेस ने बॉसी अंदाज दिखाते हुए अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगा दिया है।

रकुल प्रीत सिंह ने ऑलिव ग्रीन कलर की लूज पैंट्स वियर की है और साथ में मैचिंग ब्लैक प्रिंटेड कोट और ब्लैक टॉप कैरी किया है।

एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप  उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

अपने लुक को और भी ज्यादा गॉर्जियस बनाने के लिए रकुल ने सिल्वर जूलरी पहनी है।