Feb 12, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
Source: @rakulpreet/instagram
दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Source: @rakulpreet/instagram
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं।
Source: @rakulpreet/instagram
कपल की शादी को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसी बीच हम आपको कपल की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
Source: @rakulpreet/instagram
बात करें रकुल के होने वाले दूल्हे जैकी भगनानी की नेटवर्थ की तो ये रिपोर्ट्स के अनुसार 35 से 40 करोड़ रुपए के बीच है।
Source: @jackkybhagnani/instagram
जैकी भगनानी एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।
Source: @jackkybhagnani/instagram
वहीं रकुल प्रीत सिंह एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्च करती हैं।
Source: @rakulpreet/instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 46 करोड़ रुपए की है।
Source: @rakulpreet/instagram
नुसरत भरूचा ने फ्लॉन्ट किया सीक्रेट टैटू