लहंगे में बला की खूबसूरत लग रहीं रकुल प्रीत

Feb 07, 2023Rituraj

Source:@rakulpreet/Insta

छत्तरीवाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने दमदार लुक्स को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। 

कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन वियर में रकुल ग्लैमर का तड़का लगाती रहती हैं। 

हाल ही में रकुल ने अपना एथनिक लुक फैंस के साथ शेयर किया है। 

सिल्वर लहंगे में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं रकुल प्रीत सिंह। 

डायमंच नेकपीस, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को निखारा है। 

रकुल प्रीत सिंह के स्टाइलिश लुक्स उनके फैंस को बेहद पसंद आते हैं।