Source: janhvikapoor/insta
Source: avneetkaur_13/insta
भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास और अनोखा होता है, जिसमें प्यार, नोकझोंक और मस्ती भरपूर होती है।
Source: saraalikhan95/insta
यूं तो सगे भाई-बहनों के बीच तो हर किसी ने प्यार देखा होगा, लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे सौतेले भाई-बहन भी हैं, जिनका रिश्ता सगे से भी बढ़कर है।
Source: aliaabhatt/insta
बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट और उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट आपस में एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। भले ही दोनों एक-दूसरे की सगी बहने नहीं हैं, लेकिन फिर भी आलिया अपनी बड़ी बहन पूजा की हर बात मानती हैं।
Source: janhvikapoor/insta
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की भी दो सौतेली बहने हैं - जान्हवी और खुशी कपूर। अर्जुन अपनी दोनों ही बहनों के साथ काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद से ही अर्जुन अपनी दोनों बहन के प्रति काफी जिम्मेदार हो चुके हैं।
Source: ishaankhatter/insta
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने दोनों सौतेले भाई और बहन के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। अपने स्टेप भाई ईशान और बहन सना के लिए भी शाहिद बेहद प्रोटेक्टिव हैं।
Source: saraalikhan95/insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का इब्राहिम खान के अलावा एक और भाई है। एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह सारा के सौतेले भाई हैं। सारा अक्सर अपने छोटे भाईयों पर प्यार लुटाती नजर आती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें