Nov 30, 2022
Priya Sinha
Source: rakhisawant2511/insta
कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं।
Source: rakhisawant2511/insta
कई दिनों से राखी मीडिया के सामने अपनी ख्वाहिश जताया करती थीं कि उन्हें बिग बॉस में जाना है और मेकर्स ने सुन ली उनकी बात।
Source: rakhisawant2511/insta
यही नहीं, राखी की उम्मीदें तो यहां तक थी किं वे और आदिल खान दुर्रानी दोनों सलमान खान के रियलिटी शो में हिस्सा लेंगे और शादी भी करेंगे। जब बिग बॉस 16शुरू हुआ तो उन्हें लगा भी कि ऐसा जरूर होगा।
Source: rakhisawant2511/insta
बता दें कि राखी सावंत की बिग बॉस में एंट्री हुई है लेकिन वो सीजन 16नहीं बल्कि 4 है। जी-मराठी बिग बॉस सीजन 4 (Marathi Bigg Boss 4) में राखी सावंत को बतौर चैलेंजर एंटर करवाया गया है।
Source: rakhisawant2511/insta
दरअसल, राखी सावंत को बिग बॉस मेकर्स ने अधिकतर सीजन्स में बुलाया है। जब मेकर्स को एंटरटेनमेंट की कमी खली, उन्होंने उनकी एंट्री वाइल्डकार्ड के जरिए करवा ली और काम हो जाने के बाद उन्हें एविक्ट भी कर दिया गया।
Source: rakhisawant2511/insta
बता दें कि राखी सावंत ने साल 2006 में हिंदी बिग बॉस सीजन 1 किया था, जिसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था और राहुल रॉय विनर रहे थे।