Mar 24, 2023Priya Sinha

Source: rakhisawant2511/insta

Rakhi Sawant ने पहनी हिजाब और पढ़ी नमाज, रोजा रखने पर हुईं ट्रोल

Source: rakhisawant2511/insta

रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस खास मौके पर राखी सावंत ने भी रमजान की मुबारकबाद फैंस को दी।

Source: rakhisawant2511/insta

बता दें आदिल खान दुर्रानी से निकाह करने से पहले राखी ने इस्लाम धर्म को कुबूल किया था और अब वे राखी से फातिमा बन चुकी हैं।

Source: rakhisawant2511/insta

यही कारण है कि राखी ने अपना पहला रोजा रखा और नमाज भी पढ़ा।

Source: rakhisawant2511/insta

राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि आज उनका पहला रोजा है और सुबह 4 बजे सहरी करने के बाद उन्हें बिल्कुल भी भूख नहीं लग रही है।

Source: rakhisawant2511/insta

राखी के लेटेस्ट वीडियो को देखकर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Source: rakhisawant2511/insta

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है नवरात्रि और 16 सोमवार पर भी ध्यान दो तो वहीं, दूसरे यूजर ने सवाल किया कि रोजा रखा है तो लिपस्टिक क्यों लगाई हुई है?

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें