राखी सावंत कैसे बन गईं फातिमा, अब सता रहा लव जिहाद का डर?
Jan 13, 2023
Priya Sinha
अपने बेबाक अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।
Source: rakhisawant2511/insta
ड्रामा क्वीन राखी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सबकों चौंका दिया है।
Source: rakhisawant2511/insta
इन तस्वीरों को देखकर तो ये साफ लग रहा है कि राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ शादी कर ली है।
Source: rakhisawant2511/insta
पर अब खबर ये आ रही है कि आदिल दुर्रानी इस शादी से मुकर गए हैं। वहीं, राखी ने खुलासा किया है कि उनका निकाह 7 महीने पहले हो चुका है।
Source: rakhisawant2511/insta
आदिल और राखी ने निकाह के साथ-साथ कोर्ट मैरिज भी की थी। और तो और आदिल ने राखी से इस निकाह को छुपाए रखने का दबाव भी बनाया था।
Source: rakhisawant2511/insta
राखी का कहना है कि उन्होंने आदिल के साथ निकाह करने के लिए अपना नाम बदलकर फातिमा भी रख लिया था।
Source: rakhisawant2511/insta
बता दें कि अब राखी को लव-जिहाद का डर सता रहा है।
Source: rakhisawant2511/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
नेपाल में दिखा मलाइका अरोड़ा का अलग अंदाज, फैंस हुए फिदा