Source: rajusrivastavaofficial/insta
Source: rajusrivastavaofficial/insta
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया है। सभी को हंसाने वाले कॉमेडियन को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
Source: rajusrivastavaofficial/insta
रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स ने जब राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की तो उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉक मिला। राजू श्रीवास्तव पहले से ही हार्ट पेशेंट रहे हैं।
Source: rajusrivastavaofficial/insta
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को कानपूर के उन्नाव में हुआ। एक्टर के बचपन का नाम सत्यप्रकाश है।
Source: rajusrivastavaofficial/insta
राजू को कॉमेडी का बहुत शौक था और इसलिए वे कॉमेडियन बनना चाहते थे।
Source: rajusrivastavaofficial/insta
राजू ना सिर्फ एक कॉमेडियन हैं बल्कि वे एक एक्टर और पॉलिटिशियन भी हैं।
Source: rajusrivastavaofficial/insta
राजू ने यूं तो कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया पर उन्हें घर-घर में पहचान तब मिली जब उन्होंने शो ‘द ग्रेट इंडिन लॉफ्टर चैलेंज’ में भाग लिया।
Source: rajusrivastavaofficial/insta
राजू के लिए कॉमेडी किंग बनना आसान नहीं था, उन्हें काफी तंगहाली का सामना करना पड़ा था।
Source: rajusrivastavaofficial/insta
अपने खर्चों को पूरा करने के लिए राजू ने मुंबई आकर ऑटो रिक्शा तक चलाया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें